गुरुग्राम, सैक्टर 4 स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में फाल्गुन
माह में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में
क्षेत्र की महिला श्रद्धालु शामिल हुई। श्रद्धालुओं ने जहां
श्रीराधा-कृष्ण की पूरे विधि-विधान के अनुसार उपासना की, वहीं संकीर्तन
भी किया। श्रीकृष्ण मंदिर का संचालन करने वाली सामाजिक संस्था मैत्री
कल्याण मंच के चेयरमैन एसएस दहिया ने बताया कि फाल्गुन माह में जहां बसंत
का आगमन होता है, वहीं श्रीराधा-कृष्ण से संबंधित प्रसंगों पर प्रतिदिन
प्रवचन व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन संस्था कराती रही है।
श्रीराधा-कृष्ण से जुड़े कई प्रसंगों को लेकर प्रवचन भी पंडितों द्वारा
किए गए। जिसमें श्रीराधा-कृष्ण के अमरप्रेम की व्याख्या बड़े ही सुरीले
तरीके से की गई। महिला श्रद्धालुओं ने उत्साहित होकर फूलों की संगीतमयी
होली भी खेली। मंदिर परिसर विभिन्न फूलों की खुशबू से महकता दिखाई दिया।
एसएस दहिया का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस प्रकार के
कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।
Comment here