गुरुग्राम।औद्योगिक क्षेत्रों स्थित प्रतिष्ठानों में श्रमिक व प्रबंधन के मध्य विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। किसी प्रतिष्ठान में श्रमिकों के समझौते लंबित हैं तो किसी प्रतिष्ठान में श्रमिकों की सैलरी को रोक लिया जाता है। जिसके कारण श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। जिले के बिनौला स्थित शिवम ऑटो टेक लिमिटेड के श्रमिकों ने प्रबंधन पर समय पर सैलरी न देने का आरोप लगाते हुए अपना रोष जाहिर किया है। श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश महासचिव अनिल पंवार का कहना है कि प्रतिष्ठान में कार्यरत श्रमिकों की सैलरी प्रबंधन द्वारा समय पर नहीं दी जा रही है और ऐसा पिछले 2-3 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। इस संबंध में श्रम विभाग व प्रबंधन के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। समय पर सैलरी न मिलने के कारण श्रमिकों आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि 16 सितम्बर को सभी श्रमिक सैलरी को लेकर प्रतिष्ठान के अंदर धरने पर बैठ गए। इसके बाद भी प्रबंधन ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
श्रमिकों ने सैलरी रोकने का प्रबंधन पर लगाया आरोप, प्रतिष्ठान के अंदर बैठे धरने पर
