गुडग़ांव, श्रमिक संगठनों ने विधानसभा चुनाव को लेकर
अपनी रणनीति बनानी शुरु कर दी है। श्रमिक यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने
वाली ट्रेड यूनियन काउंसिल ने गत सप्ताह बैठक कर गुडग़ांव विधानसभा
क्षेत्र से श्रमिक नेता कुलदीप जांघू को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया
था। कुलदीप जांघू ने बताया कि मंगलवार को गुडग़ांव स्थित मारुति सुजूकी
प्लांट की मारुति उद्योग कामगार यूनियन के कार्यालय में बैठक का आयोजन
किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिक शामिल हुए। चुनाव की तैयारियों
को लेकर चर्चा की गई और भरोसेमंद सहयोगियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी
गई। बैठक में शामिल श्रमिकों ने आश्वस्त किया कि वे तन-मन-धन से श्रमिक
नेता को सहयोग करेंगे, ताकि वह विजयी होकर मजदूरों के मुद्दों को
विधानसभा में उठा सकें और मजदूरों को न्याय दिला सकें। बैठक में श्रमिक
नेता कृपा शंकर मिश्रा, विनोद यादव, ब्रजमोहन कौशिक, पवन कुमार, रणबीर
चहल, रिशीपाल, जवाहर लाल, परवीन धाकड़, नरेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
Comment here