गुडग़ांव, श्रमिकों की लंबित पड़ी मांगों को लेकर
केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। केंद्रीय
श्रमिक संगठनों, फेडरेशन व एसोसिएशनों के राष्ट्रीय मंच द्वारा आगामी 9
अगस्त को भारत बचाओ दिवस मनाने की अपील श्रमिकों से की गई है। श्रमिक
नेता अनिल पंवार का कहना है कि श्रमिक संगठनों की बैठक गत 8 व 18 जुलाई
को बुलाई गई थी, जिसमें उक्त निर्णय लिया गया है। सरकार ने श्रमिक वर्ग
का शोषण करने की छूट पूंजीपतियों को दे दी है। श्रमिक व कर्मचारी वर्ग को
पूंजीपतियों की इच्छा पर ही छोड़ दिया गया है। लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों
का बुरा हाल हो गया है। उन्हें जबरन नौकरी से निकाला जा रहा है। कई कंपनी
प्रबंधन तो ऐसी हैं जो श्रम कानूनों का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर रही हैं।
लॉकडाउन के दौरान काफी श्रमिक बेरोजगार हो चुके हैं। उन्होंने सभी श्रमिक
संगठनों से आग्रह किया है कि आगामी 9 अगस्त को भारत बचाओ दिवस में
बढ़-चढक़र शामिल हों, ताकि सरकार द्वारा प्रतिष्ठानों का निजीकरण किए जाने
का विरोध किया जा सके।
Gemcitabine HCl is soluble in water, slightly soluble in methanol, and practically insoluble in ethanol and polar organic solvents priligy pills