NCRअध्यात्मदेशराज्य

शुद्ध जल मौलिक जरुरतमंदों में से है एक सीड ने राजकीय स्कूलों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का उठाया हुआ है बीड़ा

गुरुग्राम, जल का जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान
है। बिना जल के जीवन नहीं है। जल की गुणवत्ता संबंधी चुनौतियों से निपटने
और विश्वसनीय स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत
है। सरकार के इस कार्य में विभिन्न संस्थाएं भी सहयोग करती रही हैं। इसी
क्रम में सीड नामक संस्था ने समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वाह
करते हुए देश के कई सरकारी स्कूलों में सौलर पैनल वाले आरओ सिस्टम
स्थापित करने में सहयोग दिया है, ताकि स्कूली छात्रों को स्वच्छ पेयजल
मिलता रहे। सीड की संस्थापक व चेयरपर्सन रोमिरा रॉय का कहना है कि जल
हमारी सबसे अधिक जरुरतों में से एक है। संस्था का यह प्रयास रहा है कि
सभी राजकीय स्कूलों में स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाए। संस्था ने गुडग़ांव
के भौंडसी स्थित शहीद सूबेदार कुमार पाल सिंह राघव राजकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की
व्यवस्था भी की है। अंतर्राष्ट्रीय जल दिवस पर ऐसे स्कूलों में जहां
पेयजल सुविधा उपलब्ध कराई गई है, उन स्कूलों के मुखियाओं ने संस्था के
प्रयासों की सराहना भी की है। उन्होंने बताया कि गुडग़ांव के भोंडसी स्थित
सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लखुवास के सरकारी माध्यमिक विद्यालय और
पलवल के जैंदापुर स्थित सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आदि स्कूलों में
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई गई है। भविष्य में भी उनकी यह सेवा जारी
रहेगी।

Comment here