गुरुग्राम। प्रधान डाकघर द्वारा शांति नगर युवा मंडल के सहयोग से शांति नगर क्षेत्र में शनिवार को सुकन्या समृद्धि योजना शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर पोस्ट मास्टर रविदत्त यादव, पोस्टमैन अजीत यादव व एमटीएस विकास शामिल हुए। युवा मंडल के अध्यक्ष कर्मवीर व उपाध्यक्ष दिनेश बघेल ने बताया कि सीनियर पोस्ट मास्टर रविदत्त यादव ने क्षेत्रवासियों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उनका कहना है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अभिभावक अपनी बेटी के नाम से खाता खोलकर भविष्य के लिए बचत कर सकते हैं। योजना के तहत जमा राशि, ब्याज और परिपक्वता राशि सभी कर-मुक्त हैं। शिविर में 25 कन्याओं के भविष्य को सुरक्षित किया गया, जो इस योजना के महत्व को दर्शाता है। सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने का एक शानदार अवसर है, जिसमें माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर खाता खोलकर 8.2 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर पर बचत कर सकते हैं। उनका कहना है कि शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को योजना के बारे में जागरूक करना और बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रेरित करना था। आयोजन को सफल बनाने में पूर्व निगम पार्षद महेश कुमार, आरडब्ल्यूए प्रधान राकेश यादव, टेकराम आदि का सहयोग रहा।
शिविर लगाकर सुकन्या समृद्धि योजना के प्रति लोगों को किया जागरुक

