गुरुग्राम।सामाजिक संस्था स्वास्तिक फाउंडेशन द्वारा मेदांता फाउंडेशन के सहयोग से सैक्टर 5 स्थित शिवा पार्क में रक्तदान व निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जहां 321 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ, वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की भी जांच कराई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल ने बताया कि शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय विधायक मुकेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि के रुप में श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड के सीईओ सुमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, समाजसेवी तिलकराज मल्होत्रा, पार्षद रेखा सैनी, दलीप साहनी, परमिंदर कटारिया, प्रियवर्त कटारिया आदि शामिल हुए। विधायक मुकेश शर्मा ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान सबसेे बड़ा दान है। रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे सकती हैं। उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जब भी कोई ऐसा शिविर लगता है तो वहां पर अधिक से अधिक रक्तदान किया करें। संस्था के संरक्षक बनवारी लाल सैनी का कहना है कि संस्था का उद्देश्य है कि युवाओं को सही मार्ग पर चलाकर उन्हें समाजसेवा के कार्यों से जोड़ा जाए। रक्तदाताओं सम्मानित भी किया गया। शिविर में लोगों को प्लास्टिक मुक्त गुरुग्राम बनाने का संदेश देते हुए उन्हें कपड़े के बैग वितरित किए गए।
शिविर में 321 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

