गुडग़ांव, सामाजिक संस्था ऑल इंडिया मियांवाली
डिस्ट्रिक्ट एसोसिएशन द्वारा राजधानी के विकासपुरी क्षेत्र में एक
कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था से जुड़े सदस्यों के उन
बच्चों को पुरुस्कृत किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 85 प्रतिशत
से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। गुडग़ांव मियांवाली बिरादरी के महामंत्री
प्राचार्य सुभाष अदलखा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न
प्रदेशों से बिरादरी के 75 छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया, जिमें
अकेले गुडग़ांव से 31 छात्र-छात्रा शामल थे। गुडग़ांव की सुरुचि झांव ने
12वीं में 99.2, खुशी दुआ 96.2, दिशा सचदेवा 10वीं में 97.8 प्रतिशत अंक
लेकर पुरुस्कृत हुई और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने
वाले छात्रों को पटौदी स्थित आश्रम हरि मंदिर के अधिष्ठाता महामंडलेश्वर
स्वामी धर्मदेव महाराज ने पुरुस्कृत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की
कामना भी की। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ
बच्चों को अच्छे संस्कार भी दें, ताकि वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक
बनकर देश की सेवा कर सकें। इस आयोजन में संस्था के हरीश कालरा, गिर्राज
ढींगरा, युधिष्ठर अलमादी, जोगेंद्र मेहंदीरत्ता, अश्विनी चुघ, सीडी
तनेजा, रवि अरोड़ा, राजेश दुआ, राम अदलखा, सुभाष खरबंदा, सुरेश अदलखा,
गणेशदास दुआ, वेद अदलखा सहित छात्रों के अभिभावक व प्रिय जन भी शामिल
हुए।
Comment here