गुडग़ांव, हर व्यक्ति को शिक्षित होना चाहिए। शिक्षा ग्रहण
करने की कोई उम्र नहीं होती। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार
भी दिए जाने चाहिए, ताकि वह एक जिम्मेदार नागरिक बनने के साथ-साथ
संस्कारी भी बन सकें। उक्त बात मिसेज हरियाणा 2019 स्नेहा वर्मा ने
गुडग़ांव विकास मंच द्वारा कार्टरपुरी स्थित गुरुकुल में आयोजित कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के चहुंमुखी विकास के
लिए अभिभावकों को तैयार करने होंगे। शिक्षकों के सकारात्मक सहयोग से समाज
को व्यवस्थित रखा जा सकता है। बच्चों में नकारात्मकता के विचार नहीं आने
देने चाहिए। संस्था के प्रवक्ता अजय शर्मा ने कहा कि बच्चे कच्चे घड़े के
समान होते हैं, उन्हें जैसी शिक्षा दी जाएगी, वे वैसी ही ग्रहण करेंगे।
बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ भारतीय संस्कृति का ज्ञान भी कराया
जाना चाहिए। इस अवसर पर हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया। गौशाला में चल
रहे कार्यों की समीक्षा भी की गई। कार्यक्रम में गौशाला के मुख्य पुजारी
पंडित कृष्ण कुमार, मुरारी शास्त्री, अमित वर्मा, बलजीत यादव, डा. लोकेश
अबरोल, मनोहर यादव, विंदेश भारती व संस्था से जुड़े सदस्य व क्षेत्रवासी
भी मौजूद रहे।
Comment here