गुडग़ांव, शहीद सुखबीर सिंह यादव का 21वां बलिदान दिवस उनके
पैतृक गांव धामनवास में मंगलवार को मनाया गया। शहीद सुखबीर सिंह की पत्नी
पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, पुत्र सिद्धार्थ व पुत्री सौम्या के अलावा
परिजनों व गणमान्य व्यक्तियों ने भी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित
किए। पूर्व सांसद ने बताया कि कारगिल युद्ध में सुखबीर सिंह यादव ने 21
वर्ष पूर्व अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। उनके बताए रास्ते पर ही परिवार
चल रहा है। उन्होंने परिजनों से भी आग्रह किया कि शहीद द्वारा दिखाए गए
रास्ते पर ही चलकर परिवार व क्षेत्र का कल्याण संभव है। उनका कहना है कि
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया और
सभी ने शहीद को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए।
Fire continued to be proud, Zhao Ling had already appeared behind Qinglian Fire cytotec pills for abortion