गुडग़ांव, गर्मी जितने प्रकोप पर है लोग भी गर्मी से बचने पर दूसरों को बचाने के लिए लगातार यत्न कर रहे हैं। राहगिरों को पानी व भोजन पिलाकर राहत पहुंचाने की दिशा में शहर में अनेक जगहों पर मीठे पानी की छबीलें व भंडारे लगाये गये। खास बात यह है कि इन पुण्य के कार्यों में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
गर्मी से हर कोई त्रस्त है। लोग बेशक गर्मी झेल रहे हों, लेकिन गर्मी से राहत देने को स्थानीय लोग किसी भी तरह से पीछे नहीं हट रहे। छबीलें लगाकर पानी पिलाने की परंपरा तो सिर्फ एकादशी के दिन होती है, लेकिन मिलेनियम सिटी में यह परंपरा गर्मी बढऩे के साथ शुरू हुई थी और अब भी लगातार जारी है। लोग कहीं अपने घरों के बाहर तो कहीं सड़कों, गलियों में तो कहीं धार्मिक स्थलों पर छबीलें व भंडारे लगाकर भूखे, प्यासों को इस भयंकर गर्मी में राहत देने का काम कर रहे हैं। गर्मी के प्रकोप के बीच यहां भंडारा लगाकर लोगों को राहत पहुंचा रही सूर्य विहार की महिलाओं ने कहा कि यह धर्म का काम है। इसमें किसी को भी पीछे नहीं हटना चाहिए। यह हमारी पौराणिक परंपरा है कि त्योहार खुशी से मनाये जायें। यह ऐसा त्योहार है जिसमें हम दूसरों को राहत पहुंचा सकते हैं। इसलिए ही इस भंडारे व छबील का आयोजन किया गया है।
Comment here