गुरुग्राम। साईबर सिटी की समाजसेवी व महिला उद्यमी शम्मी अहलवात ने चेन्नई में आयोजित एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है। प्राप्त जानकरी के अनुसार तमिलनाडु के चेन्नई स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23वीं एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें 22 से अधिक देशों के 3 हजार से अधिक एथलीटों ने विभिन्न खेल वर्गों में भाग लिया। गुरुग्राम की शम्मी अहलावत ने अपनी आयु वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि पर सहयोगियों, परिजनों व अन्य सामाजिक संस्थाओं में खुशी की लहर है। बतादें कि विभिन्न संगठनों से जुड़ी उद्यमी व सामाजिक कार्यकर्ता शम्मी अहलावत पहले भी कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर देश-विदेश में प्रदश्रन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
शम्मी अहलवात ने एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

