NCRदेश

व्यापारियों के लिए हुआ कार्यक्रम का आयोजन धन अवश्य कमाएं लेकिन जीवन के मूल्य और सिद्धान्तों को भी बनाए रखें : बीके विजय

गुडग़ांव, धार्मिक संस्था ब्रह्माकुमारी द्वारा ओम शांति
रिट्रीट सेंटर परिसर में मंगलवार को व्यापारियों के लिए एक दिवसीय
कार्यक्रम का आयोजन गया, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग शामिल
हुआ। संस्था की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके विजय ने कहा कि हर व्यक्ति
वास्तव में व्यापारी है, जीवन भर वह किसी न किसी प्रकार का लेन-देन करता
ही रहता है। उन्होंने कहा कि जैसा व्यवहार हम दूसरों से करते हैं वैसा ही
हमको उनसे भी प्राप्त होता है। व्यापार में जितनी ईमानदारी और कुशलता से
कार्य करते हैं, उतना ही अच्छा सहयोग हमें दूसरों से मिलता है। बीके मधु
ने कहा कि धन कमाना जीवन के लिए आवश्यक है लेकिन उससे भी जरूरी है लोगों
की दुआएं कमाना। व्यक्ति व्यापार इसलिए करता है कि उसे लाभ हो, लेकिन जब
उसमें लोभ वृत्ति आ जाती है तो वह अपने मूल्यों से समझौता कर लेता है। धन
अवश्य कमाएं लेकिन जीवन के मूल्य और सिद्धान्तों को भी बनाए रखें। आयोजन
में कारोबारियों ने भी अपने विचार रखे। बीके जयभगवान ने कहा कि राजयोग
द्वारा बड़ी से बड़ी बीमारी से भी छुटकारा मिल सकता है। बीके सपना ने
राजयोग द्वारा गहन शान्ति की अनुभूति कार्यक्रम में शामिल लोगों को कराई।

Comment here