NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यविदेशस्वास्थ्य

वेतन न मिलने पर श्रमिकों में रोष, एटक से वेतन दिलवाने की लगाई गुहार

गुरुग्राम। प्रतिष्ठान में काम करने के बाद वेतन न मिलने से परेशान कामगारों ने श्रमिक संगठन एटक के राज्य महासचिव कामरेड अनिल पंवार से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से अवगत  कराया। अनिल पंवार का कहना है कि सेक्टर 37सी बसई एनक्लेव स्थित आईएलडी ग्रीन सोसाइटी में कई माह से राप्ती टाइम लाइन इंफ्रा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से कार्य किया है, लेकिन गत 4 माह से श्रमिकों को उनका वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानी उठानी पड़ रही है। श्रमिकों में बड़ी संख्या में महिला श्रमिक भी शामिल हैं। पंंवार का कहना है कि श्रमिकों की समस्याओं को लेकर उन्होंने उप श्रमायुक्त से मुलाकात की और उन्होंने कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। अनिल पंवार, नेतराम, बलवीर कंबोज, शिव कुमार आदि ने कहा कि यदि प्रबंधन श्रमिकों को शीघ्र ही उनका वेतन नहीं देती है तो श्रमिकों व संगठन को मजबूर होकर शांति प्रिय तरीके से क्रमिक व भूख हड़ताल तथा धरना देना पड़ेगा। श्रमिक नेता से मुलाकात करने वालों में दाता राम, बालक राम, नीलम शर्मा, सतीश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, रवि कुमार, टुनटुन, नीतीश कुमार, मनोज कुमार, मनीष कुमार, नीरज कुमार, आकाश, सचिन, सोमबीर, रोशन, श्रवण कुमार, संतराम, राजकुमार, रजनीश, सोमीत, सागर, देवेंद्र दास, राहुल कुमार, कुंदन, प्रमोद, अब्दुल, अस्ताब, राकेश, वहीद आलम, उर्मिला,, नारायण, भारती, मंजू, धीरेन्द्र, रागनी, रामादेवी आदि शामिल रहे।