NCRदेशराज्य

विश्व रक्तदान शिविर पर वेबिनार का हुआ आयोजन रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को दे देती हैं जीवनदान : डा. जयदीप कुमार

गुडग़ांव, विश्व रक्तदान दिवस पर रविवार को सैक्टर 9 स्थित
राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस व रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा वेबिनार का
आयोजन किया गया, जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस
कार्यक्रम में एम्स के डा. जयदीप कुमार शर्मा मुख्य वक्ता के रुप में
शामिल हुए। उन्होंने बताया कि आज कल रक्त की बड़ी आवश्यकता है। रक्तदान
सबसे बड़ा दान है। रक्त की कुछ बूंदें मरणासन्न व्यक्ति को जीवनदान दे
सकती हैं। दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को समय पर रक्त न मिलने के कारण
उनकी मृत्यु हो जाती है। उन्होंने युवाओं से आाग्रह किया कि रक्तदाताओं
की वे बड़ी श्रृंखला तैयार करें, ताकि जरुरत पडऩे पर उनसे रक्तदान कराया
जा सके। रक्त की अनुपलब्धता के कारण किसी की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इस
पर हम सभी को सोचना होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के
प्राचार्य डा. सत्यमनु यादव ने की। उन्होंने एनएसएस से जुड़े छात्रों के
प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे जनसेवा के क्षेत्र में अच्छा
कार्य कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राद्यापक डा.
प्रवीण सिंह, डा. ललिता गौड़, रोहित शर्मा, पलक, पूनम कपूर, संजय कत्याल,
रेणू आदि भी मौजूद रही।

Comment here