NCRUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम में छात्रों ने लिया बढ़-चढक़र भाग

गुरुग्राम। विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन आईपीएस स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मेरा युवा भारत गुरुग्राम द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य दीपक ने युवाओं को कौशल विकास के महत्व के बारे में प्रेरित किया। कार्यक्रम में निबंध और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अपने कौशल का प्रदर्शन किया। निबंध प्रतियोगिता में सुमेरा, आलिया और रंजन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में शिवि, प्रशांत और प्रियांशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और सतत विकास के लिए आवश्यक कौशल से लैस करना था। इस अवसर पर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और कौशल विकास के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में एनवाईवी तुषार, शिवानी, सुमित और प्रियंका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।