गुडग़ांव, आगामी 30 मई से शुरु हो रहे क्रिकेट विश्व कप को
लेकर क्रिकेटप्रेमियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में
क्रिकेटप्रेमियों को क्रिकेट से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए
यूसी ब्राउजर ने विश्व कप की कवरेज के तहत पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी इरफान
पठान, माइकल क्लार्क और केविन पीटरसन के साथ समझौता किया है। संस्था के
प्रवक्ता का कहना है कि क्रिकेट प्रेमी शॉर्ट वीडियोज, जीआईएफ और मेमेस
आदि का आनंद उठा सकेंगे। संस्था उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने की दिशा में
प्रयासरत है। क्रिकेट प्रेमियों को एक करोड़ रुपए के उपहार जीतने का मौका
भी संस्था दे रही है जिसमें वे क्विज और प्ले एंड विन गेम में हिस्सा
लेकर उपहार जीत सकेंगे। संस्था ने यूसी क्रिकेट 8 भाषाओं में लाइव मैच
कमेंटरी प्रस्तुत करने को पूरी तैयारी कर ली है जो तमिल, तेलुगू, मराठी,
गुजराती, बांग्ला, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी भाषा में उपलब्ध होगी।

https://t.me/s/Beefcasino_officials