NCRNewsUncategorizedदेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

विकास की राजनीति को पसंद करते हैं बिहार के मतदाता : विपिन जायसवाल

गुरुग्राम। बिहार विधानसभा के चुनाव में भाजपा एनडीए का प्रचंड जीत हासिल करने पर भाजपा पूर्वांचल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक विपिन जायसवाल के कार्यालय पर पटाखे छोडक़र, मिठाई खिलाकर जीत का जश्र मनाया गया। स्थानीय विधायक ने भी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी। विपिन जायसवाल का कहना है कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। बिहार में हुई एनडीए की जीत देश की राजनीति में परिवर्तन का संकेत है। महिला व युवा शक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मजूबती से खड़ी है। बिहार की युवा पीढ़ी ने एक बार फिर से साबित कर दिया कि वह विकास की राजनीति पसंद करती है। इस अवसर पर पाटलिपुत्र सांस्कृतिक चेतना समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, महासचिव संत कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, सहसचिव अनुपम झा, सत्येंद्र पटेल, जनसेवा एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष रणधीर राय, संरक्षक संदीप सिंह, रविकांत, मिथिलांचल जन सेवा समिति के महासचिव विश्व विजय झा, कोषाध्यक्ष सतनारायण शर्मा, अशर्फी लाल गुप्ता, शिव कुमार, बेचन मुखिया, अमित राय, दुलार चंद्र, पिंटू गुप्ता, अशोक कुशवाहा, रविंद्र कुमार यादव, गोपाल साह, संजीव साह, राधेश्याम साह, धीरज कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।