गुरुग्राम।देश की व्यापारिक विरासत, नेतृत्व और उद्यमिता को समर्पित वल्र्ड बनिया फोरम (डब्ल्यूबीएफ) ने अपना दूसरा फाउंडेशन डे गुरुग्राम-दिल्ली सीमा स्थित एक आयोजन स्थल पर शनिवार को धूमधाम से मनाया। जिसमें देशभर के प्रमुख उद्योगपतियों, कारोबारियों और विचारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन और विशिष्ट अतिथियों के सम्मान के साथ हुआ। मोटिवेशनल स्पीकर व प्रसिद्ध बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट भूपेंद्र सिंह राठौर ने आज के आज के प्रतिस्पर्धी दौर में परिवर्तनकारी नेतृत्व की महत्ता पर जहां प्रकाश डाला, वहीं खाटूश्याम धाम के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने बनिया समाज के ऐतिहासिक योगदान और व्यापारिक धरोहर पर विचार साझा किए। एएमपीएल के निदेशक रमेश अग्रवाल ने ब्रांड कैसे बनाएं विषय पर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। हर्ष गुप्ता, अमित कुमार जिंदल और डॉ. दीपक गुप्ता जैसे सफल उद्यमियों ने अपने व्यापारिक सफर और भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए संस्था से जुड़े लोगों को प्रेरित किया। कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया, जिसमें कवि अनिल अग्रवंशी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्नेह देसाई ने मानसिक सशक्तिकरण और सकारात्मकता पर बल डाला। सुनील सिंघी ने कहा कि वल्र्ड बनिया फोरम जैसे प्लेटफॉर्म बीटूबी और बीटूसी व्यवसायों के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। संस्था के सह संस्थापक सोनल गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन में यह मंच तेज़ी से देश को समृद्धि की ओर ले जाने का कार्य कर रहा है। विकसित भारत के निर्माण में संस्था एक अहम भूमिका निभा रही है।