NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्यस्वास्थ्य

वस्त्र निर्यात उद्योग विकास की पटरी पर दिखाई देने लगा है लौटता

गुरुग्राम,, कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव पिछले
कुछ दिनों से अब कम होता ही दिखाई देना शुरु हो गया है। कोरोना के कारण
जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन काफी प्रभावित हुआ था।
उद्यमियों को अपना कारोबार भी कुछ समय के लिए श्रमिक समस्या व बढ़ते
कोरेाना के मामलों को देखते हुए बंद करना पड़ा था। हालांकि कोरोना की
दूसरी लहर में केंद्र व प्रदेश सरकारों ने औद्योगिक क्षेत्रों में
लॉकडाउन की घोषणा नहीं की थी। उद्यमियों ने अपने श्रमिकों व कर्मचारियों
के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुछ समय के लिए प्रतिष्ठान बंद कर
दिए थे, लेकिन अब औद्योगिक क्षेत्रों में फिर से काम होना शुरु हो गया
है। कोरोना के कारण जो आर्थिक व्यवस्था पटरी से उतर गई थी, वह अब पुन:
पटरी पर आती दिखाई देनी शुरु हो गई है। गुडग़ांव में वस्त्र निर्यात के कई
छोटे-बड़े प्रतिष्ठान हैं। इन प्रतिष्ठानों से विश्व के अमेरिका, जर्मनी,
ब्रिटेन आदि देशों में उन देशों की मांग व डिजाईन के अनुसार वस्त्र
निर्यात किए जाते हैं। वस्त्र निर्यात से जुड़े उद्यमियों का कहना है कि
लंबे समय के बाद उद्योग की गाड़ी फिर से ट्रेक पर लौटती दिखाई दे रही है।
संयुक्त राज्य अमेरिका के हालात कोरोना महामारी से सामान्य होते जा रहे
हैं। इसलिए वहां से भी ऑर्डर मिलने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि
जर्मनी व ब्रिटेन से अभी ऑर्डर नहीं मिल पा रहे हैं। आशा की जा रही है कि
जुलाई के माह में यूरोप के अन्य देशों से भी ऑर्डर मिलने शुरु हो जाएंगे।

Comment here