गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से देश व प्रदेशवासियों
को बचाने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकारों द्वारा करीब अढ़ाई माह तक पूरा
देश लॉकडाउन की स्थिति में रहा। सभी लोगों ने अपने घरों में ही रहकर
कोरोना से बचाव का प्रयास किया। लॉकडाउन व अनलॉक वन के दौरान भी लोगों ने
वर्क एट होम प्रणाली द्वारा अपना कार्य भी किया। लॉकडाउन की अवधि में
लोगों को एहसास हो गया कि उन्हें मजबूत डिजिटि बुनियादी ढांचे की बड़ी
आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान को आगे
बढ़ाते हुए इलेक्ट्रिक क्षेत्र में कार्यरत श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने अपने
उत्पादों की उपलब्धता के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफार्म शुरु करने की घोषणा की
है। संस्था के वाइस प्रेसिडेंट श्रीनिवास शानभोग का कहना है कि उपभोक्ता
अपनी आवश्यकतानुसार उत्पादों को डिजिटल प्रणाली के माध्यम से प्राप्त कर
सकेंगे। उनका कहना है कि इस प्लेटफार्म के माध्यम से संस्था देश में अपनी
मौजूदगी का भी विस्तार कर रहा है, जहां देश के 150 स्थानों तक उपभोक्ताओं
को उनके पंसदीदा उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। उनका ये भी कहना है कि जहां
ये उत्पाद उपभोक्ताओं तक आसानी से किफायती दरों पर पहुंच सकेंगे, वहीं
भुगतान की भी आसान सुविधा उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी। डिजिटल प्रणाली को
अपनाकर कोरोना वायरस के इस दौर में अर्थव्यवस्था को पुन: सक्रिय करने के
लिए प्रतिष्ठान ने ई-कॉमर्स प्रणाली को शुरु किया है।
Comment here