NCRदेशराज्य

लॉकडाउन में ऑनलाइन पैटिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 262 छात्र-छात्राओं ने घरों में रहकर प्रतियोगिता में लिया भाग

गुडग़ांव, लॉकडाउन के कारण शिक्षण संस्थाएं बंद हैं।
हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। छात्र अपने घरों में रहकर ही ऑनलाइन
शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। छात्रों में मानसिक तनाव कम व रचनात्मक रुचि
पैदा करने खांडसा रोड स्थित डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन ने
ऑनलाइन पैटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें सभी कक्षाओं के छात्रों
ने बढ़-चढक़र भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष अदलखा का कहना है
कि छात्रों को वैश्विक कोरोना महामारी से बचाव हेतू सजग करने के लिए
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रधानाचार्य का कहना है कि गु्रप एक
में कक्षा 6 से 8वीं के छात्रों ने घर पर रहते हुए कोरोना से बचाव के
उपाय विषय पर पैटिंग बनाई। इसी प्रकार गु्रप 2 में कक्षा 9वीं व 10वीं के
छात्रों ने घर से बाहर जाने पर कोरोना से बचाव के उपाय तथा गु्रप 3 में
कक्षा 12वीं के छात्रों ने विद्यालय खुलने पर कोरोना से बचने के उपाय पर
पैटिंग बनाई। सभी पैटिंग के साथ प्रतिभागियों ने स्लोगन भी लिखा। उनका
कहना है कि विद्यालय की प्रवक्ता नीरज श्योराण व जया ने निर्णायक मंडल की
भूमिका निभाई। विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक दलवीर सिंह ने भी
प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना से बचाव करते हुए घरों में
रहकर मन लगाकर पढ़ाई करने का आग्रह छात्रों से किया है। विद्यालय खुलने
पर विजेता छात्रों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। निर्णायक मंडल के अनुसार
स्कूल स्तर के छात्र क्रमश: समीर कुरैशी, दीक्षा, हिमांशी, प्रथम,
द्वितीय व तृतीय रहे। इसी प्रकार कक्षा 6 के प्रथम नीतीश, द्वितीय आयुष व
तृतीय आकाश, कक्षा 7 के वाटिका प्रथम, शिवानी द्वितीय, सुजीता तृतीय
स्थान पर रही। कक्षा 8वीं के तनीष प्रथम, आरती पटेल द्वितीय, दीपक तृतीय
रहे। कक्षा 9ए के दीपक प्रथम, रितू द्वितीय व बबलू तृतीय, 9बी के कोमल
प्रथम, दिक्षा द्वितीय, अमित तृतीय, 9 सी के ज्योति प्रथम, काजल द्वितीय,
नेहा तृतीय रही। 10वीं ए के केशव प्रथम, अमरेंद्र द्वितीय व मुशर्रत
तृतीय, 10 बी के विकास प्रथम, पवन द्वितीय व साहिल तृतीय, 10 सी की
हिमांशी प्रथम, कुसुम द्वितीय व तुषार तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं ए
के समीर प्रथम, दीक्षा द्वितीय, आर्यन तृतीय स्थान, 12वीं बी के कोमल
प्रथम, सन्नी द्वितीय व मेघा तृतीय रहे। 12वीं सी की रिया प्रथम, आंचल
द्वितीय व हर्ष तृतीय, 12वीं डी की अंकिता प्रथम, आकाश द्वितीय व अंजू
तृतीय स्थान पर घोषित किए गए। इन प्रतियोगिताओं को लेकर छात्रों में
उत्साह दिखाई दिया।

Comment here