NCRअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन के 16वें दिन भी गली-मौहल्ले व सडक़ें रही सुनसान पीसीआर व राइडर क्षेत्रों में कर रहे हैं गश्त कुछ क्षेत्रों में सख्ती करने की है जरुरत

गुडग़ांव, कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुडग़ांव जिले में
लागू किए गए लॉकडाउन के 16वें दिन अधिकांश क्षेत्रों में गली-मौहल्ले व
शहर की मुख्य सडक़ें सुनसान दिखाई दे रही हैं। विभिन्न क्षेत्रों में
तैनात पुलिसकर्मी व प्रशासनिक अधिकारी सडक़ों पर बेरिकेट्स लगाकर लोगों की
जांच कर तभी उन्हें जाने दिया जा रहा है। बिना काम के सडक़ पर निकलने
वालों के साथ पुलिस सख्ती से भी पेश आ रही है। ऐसे लोगों को डरा धमकार घर
वापिस भी भेजा रहा है। लॉकडाउन के दौरान शहरवासियों को किसी प्रकार की
कोई परेशानी न हो, इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे एटीएम भी अपनी
पूरी सेवाएं दे रहे हैं। इन एटीएम पर पैसा निकालने वालों की भीड़ लगी
अक्सर दिखाई देती है। समझदार लोग सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पालन भी कर रहे
हैं। पुलिस के राइडर भी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर लोगों से
लॉकडाउन का पालन कराने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रख रहे हैं। उधर जिला
प्रशासन ने भी आवश्यक सेवाएं जारी रखी हुई हैं। बिजली, पानी, दूध व अन्य
खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही है। जिला प्रशासन ने जरुरतमंदों
की सहायता के लिए जहां शैल्टर होम खोले हुए हैं, वहीं उन्हें निशुल्क
भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में खाद्य
पदार्थ भी वितरित कराए जा रहे हैं। इस कार्य में स्वयंसेवी संस्थाएं भी

Comment here