NCRअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन के पालन की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां फल व सब्जी की रेहडिय़ों पर उमड़ रही है खरीददारों की भीड़

गुडग़ांव, कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जिले
में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। जिला प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के
लिए प्रयासरत है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन होता दिखाई
नहीं दे रहा है। क्षेत्रवासी अपनी मनमर्जी से सडक़ों पर विचरण करते दिखाई
देते हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को धनवापुर रेलवे फाटक के पास देखने को मिल
रहा है। पिछले 3-4 दिनों से रेलवे क्रॉसिंग के पास बड़ी संख्या में सब्जी
व फल विक्रेताओं की रेहडिय़ां लगनी शुरु हो गई हैं। जिन पर खरीददारों की
बड़ी भीड़ उमड़ती है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है। हालांकि
क्षेत्र की पुलिस, राइडर व पीसीआर के माध्यम से घोषणा भी कराती रहती हैं
कि सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखें, लेकिन उनके आदेशों का भी कोई पालन
नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लॉकडाउन के समय से
पहले इतनी भीड़ सायं के समय नहीं देखी जाती थी, लेकिन आस-पास की
कालोनियों सूरत नगर, लक्ष्मण विहार आदि श्रमिक बाहुल्य क्षेत्रों की भीड़
इन रेहडिय़ों पर खरीददारी करने के लिए दिखाई दे रही है। इस प्रकार से ये
लोग जिला प्रशासन के लॉकडाउन के पालन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। क्षेत्र
के मौजिज लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को इस ओर शीघ्र ही कार्यवाही
करनी चाहिए, ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके और लॉकडाउन का
पालन कराया जा सके।

Comment here