NCRदेश

लॉकडाउन के दूसरे दिन भी शहर की मुख्य सडक़ें रही सुनसान कफ्र्यू जैसा रहा माहौल आरडब्ल्यूए भी लोगों को घरों से बाहर न निकलने का कर रही हैं आग्रह

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से
प्रदेशवासियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने अब सभी 22 जिलों में
लॉकडाउन घोषित कर दिया है और प्रदेशवासियों से आग्रह किया गया है कि वे
इस महामारी से बचने के लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए
गए दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें। लॉकडाउन के दूसरे दिन शहर
के विभिन्न क्षेत्रों में बाहर निकलने वालों की संख्या गत दिवस की
अपेक्षा कम ही दिखाई दी। जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों, शहर के
मुख्य सदर बाजार, सोहना चौक, कबीर भवन चौक, सैक्टर 4/7, 4/5, भूतेश्वर
चौक, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिविल लाइन क्षेत्र, रोडवेज व रेलवे स्टेशन,
हरियाणा-दिल्ली सीमा स्थित कापासहेड़ा बार्डर क्षेत्रों में भी बड़ी
संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि वे बेवजह सडक़ों पर निकलने
वाले लोगों से पूछताछ कर उनकी संख्या को कम कर सकें। मंगलवार को विभिन्न
क्षेत्रों में पुलिसकर्मी लोगों से सख्ती बरतते भी दिखाई दिए। वे लोगों
को समझा-बुझाकर घर भेज रहे थे, ताकि कोरोना से बचाव के उपाय सफल हो सकें।
क्षेत्र की आरडब्ल्यूए भी लोगों को आग्रह कर रही हैं कि वे घरों से बाहर
न निकलें। मंगलवार को सीएनजी ऑटो का संचालन भी कम ही दिखाई दिया। हालांकि
आज बुधवार से चैत्र मास के नवरात्र भी शुरु हो रहे हैं। जिला प्रशासन ने
श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे घरों में रहकर ही मां दुर्गा के
स्वरुपों की आराधना करें, ताकि कोरोना से बचा जा सके।

Comment here