NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

लॉकडाउन के दूसरे चरण का तीसरा दिन शहर की सडक़ें लॉकडाउन के दौरान पड़ी हैं सुनसान बेरिकेट्स लगाकर पुलिस आने-जाने वालों से सख्ती से कर रही है पूछताछ प्रात: व सायं घर से निकलने नहीं बाज आ रहे हैं लापरवाह लोग प्रशासन है पूरी तरह से मुस्तैद, लॉकडाउन का नहीं होने देगा उल्लंघन

गुडग़ांव, वैश्विक कोरोना वायरस के प्रकोप से
देशवासियों व प्रदेशवासियों को बचाने के लिए समूचे देश में लॉकडाउन की
घोषणा की हुई है। दूसरे चरण के लॉकडाउन के तीसरे दिन भी शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों में लॉकडाउन का पूरा असर दिखाई दे रहा है। जिला प्रशासन द्वारा
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से लॉकडाउन का पूरा पालन कराया जा
रहा है। लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। शहर की
अधिकांश सडक़ें सुनसान पड़ी हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों स्थित मुख्य
सडक़ों पर पुलिस द्वारा बेरिकेट्स लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को रोक कर
उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे किस काम से बाहर निकल रहे हैं। देखने में
आया है कि प्रात: व सायं लोग घरों से बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं।
क्षेत्र के जागरुक लोग इन जैसे लापरवाह लोगों की पुलिस कंट्रोल रुम में
भी शिकायत कर रहे हैं। हालांकि ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ पुलिस भी
कार्यवाही कर रही है। जिला प्रशासन ने नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों से
भी आग्रह किया है कि वे सुबह-सायं अपने वार्डों में जाकर लोगों को घरों
में रहकर लॉकडाउन का पालन करने के लिए उन्हें जागरुक करें। यदि उन्हें
पुलिस सहायता की जरुरत पड़ती है तो प्रशासन वह भी उपलब्ध कराएगा। कुछ
निगम पार्षदों का कहना भी है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को
लॉकडाउन के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने शहर के विभिन्न
क्षेत्रों को मशीनों से सैनिटाइज कराना शुरु किया हुआ है। हालांकि पिछले
कई दिनों से गुडग़ांव में कोई कोरोना पीडि़त नहीं आया है,  लेकिन साथ लगते
मेवात क्षेत्र में कोरेाना पीडि़तों की संख्या में वृद्धि हो रही है जो
संतोषजनक नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पीडि़तों की कोई वृद्धि
न हो इसकी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भी
व्यवस्था की हुई है। जिन गावों में कोरोना पीडि़त मिले हैं, उन क्षेत्रों
को सील कर आने-जाने वालों पर पूरी नजर रखी हुई है। शहरी व ग्रामीण
क्षेत्रों में सभी आवश्यक वस्तुएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। कुछ
क्षेत्रवासी शिकायत भी कर रहे हैं कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में
वृद्धि हुई है। जिला प्रशासन ने ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करते
हुए कई दुकानों पर छापामारी भी की है। प्रशासन का कहना है कि मुनाफाखोरों
से सख्ती से निपटा जाएगा, ताकि लोग परेशान न हों और उन्हें सभी आवश्यक
वस्तुएं समुचित दरों पर उपलब्ध हो सकें।

Comment here