NCRदेशराज्य

लॉकडाउन के चौथे चरण में विवाह बंधन में बंधे हितेंद्र व ज्योति उपहार के रुप में वधू को दिया सैनिटाइजर व मास्क

गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान युवक-युवतियां दांपत्य बंधन में
बंध रहे हैं, लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होती है। इसी
क्रम में रेवाड़ी जिले के बालियार खुर्द का हितेंद्र कुमार जिला प्रशासन
से विवाह की अनुमति लेकर सोमवार को गुडग़ांव जिले के मानेसर में अपने
परिजनों के साथ पहुंचा।  समाजसेवी कैलाश चंद एडवोकेट का कहना है कि
हितेंद्र को जिला प्रशासन से विवाह की अनुमति दिला दी गई थी। हितेंद्र
दुल्हन ज्योति के लिए उपहार के रुप में सैनिटाइजर और मास्क लेकर पहुंचा।
विवाह कार्यक्रम में केवल 5 लोग ही शामिल हो पाए। विवाह में न कोई भीड़,
न कोई बैंड-बाजा के शोर-शराबे के विवाह के रीति-रिवाज पंडित द्वारा पूरे
कराए गए। विवाह कराने वाले पंडित भी मास्क लगाकर शामिल हुए। उनका कहना है
कि सबसे पहले दूल्हा-दुल्हन को सैनिटाइज कराया गया और उसके उपरांत पंडित
ने मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न कराया। दुल्हन को दहेज के तौर पर
मास्क व सैनिटाइजर दिए गए। क्षेत्र में इस प्रकार की शादी की चर्चा रही।

Comment here