NCRअर्थव्यवस्थादेशराजनीतिराज्य

लॉकडाउन का पालन कराने में जिला प्रशासन दिखाई दे रहा है सख्त मूड़ में

गुरूग्राम, प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए
तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। तीसरे चरण के लॉकडाउन के पहले
दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन बड़ा मुस्तैद दिखाई
दिया। कोरोना के प्रकोप से लोगों को निजात दिलाने के लिए जारी किए गए
दिशा-निर्देशों का पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करता दिखा। क्योंकि
प्रदेश के मुख्यमंत्री भी सोमवार को गुडग़ांव में ही थे। कोरोना महामारी
को देखते हुए गुडग़ांव स्थित ऑटो मोबाइल क्षेत्र की अग्रणी मारुति सुजूकी,
हीरो मोटोकॉर्प, होण्डा मोटर्स ने अपने प्रतिष्ठानों में शटडाउन की घोषणा
की हुई थी। सोमवार यानि कि 17 मई से इन सभी प्रतिष्ठानों को संबंधित
प्रबंधनों ने उत्पादन के लिए खोल दिया है। सोमवार से कोरोना से बचाव के
लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उत्पादन भी शुरु करा दिया है।
इन प्रतिष्ठानों में शटडाउन होने के कारण बड़ी संख्या में ज्वाईंट
बैंचर्स में उत्पादन भी नहीं हो पाया था। इन लघु प्रतिष्ठानों ने इस अवधि
में रखरखाव का कार्य पूरा किया। बताया जाता है कि गुडग़ांव स्थित मारुति
सुजूकी के प्लांट में एक शिफ्ट में उत्पादन शुरु कर दिया गया है, जबकि
मानेसर स्थित मारुति सुजूकी के प्लांट में दोनों शिफ्टों में उत्पादन
शुरु हो गया है। बताया जाता है कि प्रतिष्ठान परिसर को पूरी तरह से
सैनिटाईज कराया गया है। कैंटीन, रेस्ट एरिया आदि क्षेत्रों में भी
सैनिटाईजेशन को प्राथमिकता दी गई है, ताकि कोरोना के प्रकोप से
कर्मचारियों को बचाया जा सके। बताया जाता है कि उत्पादन धीरे-धीरे गति
पकड़ लेगा। पहले दिन उत्पादन इन प्रतिष्ठानों में कम ही रहा। इसी प्रकार
इन प्रतिष्ठानों को कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाले ज्वाईंट बैंचर्स में
भी मांग के अनुसार उत्पादन शुरु हो गया है। कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति
प्रभावित न हो, इसका ध्यान रखकर कंपनी प्रबंधन ने अपनी रणनीति बनाई है।
उधर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी लोगों की आवाजाही कम ही देखी गई।
कोरोना संक्रमितों की संख्या जिले में कम होती दिखाई दे रही है, लेकिन
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति में अभी कम ही सुधार हो पाया है। इसलिए
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच कराने
पर विशेष ध्यान दे रहा है। शहर के मुख्य सदर बाजार में लोगों की बढ़ती
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कार्यवाही करने का मूड़ बना लिया
है, ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचाया जा सके।

Comments (1)

  1. CYP2D6 inhibitor use and adverse effects were documented where to buy cheap cytotec without prescription In a study of 48 patients, fewer than 5 cysts were noted in 34 of patients, and 5 or more cysts were noted in 66 of patients

Comment here