गुडग़ांव,
कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरे देश में
लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण ने इस दौरान
होने वाले विवाह
समारोह आदि को भी प्रभावित कर रख दिया है। लॉकडाउन
की अवधि में शादियां
संभव नहीं हैं, इसलिए लोगों को अपनी शादियों को स्थगित
कर नई तारीख
निश्चित करने पर मजबूर भी कर दिया है। कोरोना वायरस
के खौफ ने शादी के
दौरान विभिन्न सेवाएं देने वाले कारोबारियों को भी
बेबस कर रख दिया है।
गुडग़ांव जिला फूलों की खेती के लिए जाना जाता है। जिले
के विभिन्न
ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 500 एकड़ भूमि पर फूलों
की खेती होती है। इस
खेती से जुड़े किसानों और छोटे कारोबारियों की रोजी-रोटी
भी चलती है।
गुडग़ांव सहित एनसीआर क्षेत्र में हर वर्ष अप्रैल व
मई माह में हजारों
जोड़े शादी के पवित्र बंधन से बंधते थे, लेकिन कोरोना
वायरस के चलते
विवाह-शादी सब टल गए हैं। किसानों का कहना है कि हर
वर्ष करोड़ों का
व्यवसाय फूलों का किया जाता था, लेकिन अब कोरोना वायरस
के चलते उनके
अरमानों पर पानी फिर गया है। सारा कारोबार ठप्प हो
गया है। फूलों की खेती
सूख गई है।
शुभ मुहूर्तों का रहेगा अकाल
मई माह में शुक्र के अस्त होने के कारण आगामी 29 मई
से 12 जून तक विवाह
का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। देवशयनी एकादशी से भी
मांगलिक कार्य बंद हो
जाते हैं। ऐसे में एक जुलाई से 24 नवम्बर तक कोई भी
विवाह का शुभ मुहूर्त
नहीं है। आगामी 15 दिसम्बर से 14 जनवरी 2021 तक धनु
सक्रांति के कारण भी
विवाह कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाते। गुरु के अस्त
होने पर भी विवाह
नहीं होते। इस प्रकार अगले वर्ष 19 जनवरी से 11 फरवरी
तक विवाहों के लिए
शुभ मुहूर्त नहीं है तथा इसके बाद 21 फरवरी से 12 अप्रैल
तक शुक्र अस्त
होने से भी विवाह नहीं हो सकेंगे। अब लोगों ने शादियां
टाल दी हैं और नए
मुहूर्त की तलाश भी शुरु कर दी है। 26 अप्रैल को अक्षय
तृतीया पर होने
वाली शादियों के मुहूर्त भी लॉकडाउन के कारण टाल दिए
गए हैं। हालांकि 13
अप्रैल को बैसाखी पर शादियां शुरु हो जाती हैं।
Comment here