गुडग़ांव, लॉकडाउन के दौरान सभी कारोबार बंद हैं, जिसके
कारण दिहाड़ीदार मजदूरों की आमदनी पूरी तरह से बंद हो गई है। उन्हें भोजन
की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए जिला प्रशासन व स्वयंसेवी
संस्थाएं सामूहिक रुप से प्रयासरत हैं। स्वयंसेवी संस्था सार्ईं सेवा
फाउण्डेशन भी पिछले करीब 32 दिनों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में
जरुरतमंदों व श्रमिकों के परिवारों को जहां भोजन उपलब्ध करा रहे हैं,
वहीं छोटे बच्चों को दूध व जूस आदि की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जा
रही है। संस्था के अध्यक्ष रवि बंसल का कहना है कि संस्था का यह प्रयास
है कि कोई भी भूखा न रहे। इस कार्य में संस्था के सदस्यों के अलावा उनके
परिजन भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। सामाजिक दूरी का पालन कराते हुए
जरुरतमंदों को भोजन व अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। जब तक
लॉकडाउल चलेगा, तब तक संस्था नारायण सेवा करती रहेगी।
Comment here