NCRअर्थव्यवस्थादेश

लॉकडाउन अवधि में शराब के ठेके खोलने से नहीं नियंत्रित हो पाएगा कोरोना : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, पूरा देश कोरोना वायरस की चपेट में है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जो भी घोषणाएं
की गई हैं देशवासी उनका पूरा पालन कर रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान प्रदेश
सरकार द्वारा शराब के ठेके खोलने की अनुमति दे देना यह न्यायोचित प्रतीत
नहीं हो रहा है। यह कहना है सामाजिक संस्था भगवान श्री परशुराम सेवादल के
अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट का। उनका कहना है कि प्रदेश से अभी
कोरोना संकट खत्म नहीं हुआ है, अपितु गुडग़ांव सहित अन्य जिलों में भी
दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ती जा रही है। शराब खरीदने के
लिए लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की
संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि मानव जीवन अनमोल
है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल से
आग्रह किया है कि बिहार व गुजरात की तर्ज पर हरियाणा ही नहीं, अपितु पूरे
देश में शराब बंदी लागू की जाए। उनका यह भी कहना है कि सरकार पहले कोरोना
जैसी भयानक बीमारी को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए और उसके बाद ही
लॉकडाउन खोला जाए। इस सब प्रक्रिया के बाद ही शराब के ठेके खोलने पर
विचार किया जाए।

Comment here