LifestyleSportsTechnologyUncategorizedअर्थव्यवस्थाक्रिकेटदेशबिज़नेसराज्य

 रोलबॉल चैम्पियनशिप में हरियाणा ने दर्ज की एकतरफा जीत

गुरुग्राम। उत्तरप्रदेश के आगरा में आयोजित 4 दिवसीय 18वीं सब जूनियर नेशनल रोलबॉल चैम्पियनशिप में हरियाणा की बालिकाओं की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में देश के 22 प्रदेशों के 600 से अधिक खिलाड़ी भाग लिया। प्रवक्ता का कहना है कि हरियाणा की बालिकाओं ने शुरु से ही बेहतर प्रदर्शन किया। टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल को 8-0, असम को 4-3, महाराष्ट्र को 4-1, आरएसएसए को 3-1, मणिपुर को 8-2, क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडू को 3-1, सेमीफाइनल में जम्मू-कश्मीर की टीम को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हरियाणा का मुकाबला उत्तरप्रदेश की टीम से हुआ। जिसमें हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तरप्रदेश की टीम को 7-3 से एकतरफा धूल चटा दी। हरियाणा की टीम में गुरुग्राम की ओर कनक शर्मा व नित्या कॉल ने भी भाग लिया।