गुडग़ांव, जिले के गांव पहाड़ी स्थित राजकीय उच्च
विद्यालय में स्कूल प्रबंधन कमेटी का 2 वर्ष के लिए गठन कर लिया गया है।
गत वर्ष पिछली कमेटी का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन कोरोना महामारी
के चलते कमेटी का गठन नहीं किया जा सका था। छात्रों को किसी प्रकार की
समस्या का सामना न करना पड़े। यदि कोई समस्या आती भी है तो यह कमेटी उसका
समाधान करती है। इसलिए कमेटी का गठन 2 वर्षों के लिए किया जाता है। स्कूल
के मुखिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई स्कूल की कमेटी में प्रवीण
कुमार अध्यक्ष, सुनीता उपाध्यक्ष, कर्मवीर, पवन कुमार, वीणा, निशा देवी,
नीलम, ज्योति, मुकेश, राजवीर, ब्रह्मप्रकाश, ललित कुमार, हेडमास्टर ओपी
वर्मा को शामिल किया गया है। इसी प्रकार प्राईमरी स्कूल की कमेटी में
अनिल कुमार अध्यक्ष, अनिल यादव उपाध्यक्ष, सपना यादव, भतेरी देवी,
प्रियंका, प्रमिला, पिंकी, जयश्री, सुरेखा, मंजू और जगन सिंह को सदस्य के
रुप में शामिल किया गया है। कमेटी गठन से पूर्व स्कूल के मुखिया ने पिछले
हिसाब-किताब का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया और नवगठित कमेटी के सदस्यों को
शपथ भी दिलाई गई। इस बार स्कूल में बच्चों की संख्या 300 से अधिक हो गई
बताई जाती है।
Comment here