NCRNewsUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

रक्षा बंधन पर बहने बस की सीढ़ियों में खड़े होकर पहुंची भाइयों के घर।

गुरुग्राम। रक्षा बंधन पर जहां सरकार ने 8 अगस्त शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से शनिवार 9 अगस्त रक्षाबंधन के त्यौहार रात 12:00 बजे तक महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा की घोषणा कर सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य किया। वही आज सोहना गुरुग्राम, नूह, अलवर, पलवल रोड पर हरियाणा रोडवेज की बसें कम दिखाई दी। जहां प्राइवेट बस संचालकों ने इस सुविधा का जमकर लाभ उठाया। जहां आज प्राइवेट बसें नीचे से लेकर छत तक भरी हुई नजर आई। जहां बहने  प्राइवेट बसों की सीढ़िया में लटक कर अपने भाइयों के घर पहुंची। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है सरकार के दावे कितने सफल और असफल दिखाई दिए । हालांकि कुछ बहनों ने तो सरकार की प्रशंसा की वहीं प्राइवेट बसों में लटक कर जाने वाली बहनों ने इसे केवल मात्र दिखावा बताया। कहा कि यह कोई सुविधा नहीं ।जब सरकार ने रक्षा बंधन पर सुविधा दी है तो बसों के रूट भी बढ़ाने चाहिए थे।वहीं रक्षा बंधन पर हरियाणा रोडवेज की नाम मात्र बसे ही चलती दिखाई दी।जहां दूसरी ओर प्राइवेट बस संचालकों ने विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर बिना परमिट के आगरा तक दौड़ लगाई और विभाग को चूना लगाने का काम किया।