गुरुग्राम। रक्षाबंधन पर्व पर अपने घर जाने वाले लोगों की बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व टैक्सी स्टैण्ड आदि स्थानों पर काफी भीड़ दिखाई दी। भीड़ का एक कारण यह भी बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार ने रोडवेज की बसों में रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा करने की घोषणा की है। पिछले 2 दिनों से रक्षाबंधन के पर्व पर यूपी, बिहार, बंगाल की ओर जाने वाली सभी रेलगाडिय़ों में भी काफी भीड़ देखी गई। इन गाडिय़ों में लोगों को सीटें भी नहीं मिली। क्योंकि सभी सीटें भर चुकी थी। शुक्रवार को भी यही हाल रहा। लोगों को टिकट लेकर जनरल डिब्बों में यात्रा करनी पड़ी। यात्रियों का कहना है कि गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से बंगाल, यूपी व बिहार की ओर जाने के लिए सीधी रेलगाड़ी बहुत कम है। यात्रियों को दिल्ली जाकर ही आरक्षण कराना पड़ता है। इन रेलगाडिय़ों में काफी दिन पहले ही आरक्षण फुल हो चुका है। वेटिंग भी नहीं मिल रही है। तत्काल टिकट के सहारे ही लोगों को यात्रा करने पर विवश होना पड़ रहा है। हालांकि अधिकांश यात्री पहले ही अपने गंतव्य की ओर जा चुके हैं। शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ दिखाई दी। हालांकि रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेने भी रक्षाबंधन के त्यौहार पर चलाई हैं, लेकिन ये पर्याप्त नहंी हैं। रेवाड़ी से प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशल रेलगाड़ी चलाई गई हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत ही कम है। विभिन्न प्रदेशों में जाने वाले यात्रियों का कहना है कि त्यौहारों के अवसर पर रेलवे को अधिक स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की जरुरत है, ताकि लोग अपने गंतव्य तक बिना किसी परेशानी के पहुंच सकें।