NCRदेशराज्य

यूनियन मजबूत है तो श्रमिकों के अधिकार भी रहेंगे सुरक्षित

गुडग़ांव, लॉकडाउन के चलते सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद
हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस को विभिन्न प्रतिष्ठानों की श्रमिक
यूनियनों ने अपने-अपने तरीके से घरों व कार्यालयों में मनाया। गुडग़ांव
स्थित मारुति सुजूकी प्लांट की मारुति उद्योग कामगार यूनियन के महासचिव
कुलदीप जांघू ने यूनियन कार्यालय पर ध्वज फहराकर मई दिवस मनाया। उनका
कहना है कि अमेरिका के शिकागो शहर में पुलिस ने वर्ष 1886 की एक मई को
मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे श्रमिकों पर गोलियां चलाई थी और बड़ी
संख्या में श्रमिक इस गोलीबारी में शहीद हुए थे। इन क्रांतिकारियों के
लहू से लाल कपड़ों को फहराया गया था। उन्हीं की याद में हर वर्ष मजदूर
दिवस मनाया जाता है। तभी से लाल झण्डा फहराने की प्रथा बना गई है। झण्डे
को नमन कर संगठित रहते हुए शहीदों को न केवल एक मई को अपितु हर रोज नमन
कर श्रद्धांजलि देनी चाहिए। श्रमिकों की एकता के बल पर ही यूनियनें मजबूत
रहती हैं। यदि यूनियन मजबूत है तो श्रमिकों के सभी अधिकार सुरक्षित भी
रहेंगे।

Comment here