NCRNewsTravelUncategorizedWorldअध्यात्मअर्थव्यवस्था

यातायात पुलिस ने सिकंदरपूर मेट्रो स्टेशन और अतुल कटारिया चौक पर भरवाए गड्डे

गुरुग्राम।यातायात गुरुग्राम पुलिस में तैनात यातायात निरीक्षक नीरज व यातायात निरीक्षक कृष्ण ने अन्य यातायात पुलिस कर्मचारियों  के साथ मिलकर रोड पर बने गड्डो को भरवाया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिकंदरपूर मेट्रो स्टेशन और अतुल कटारिया चौक के आस-पास बारिश के कारण इन सडक मार्गो पर काफी गहरे गड्डे हो रहे थे, जिस कारण इन स्थानो पर यातायात की गति धीमी हो जाती थी और वाहन चालकों के साथ दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती थी। इन सडक मार्गो पर बने गड्डो की हालत को देखकर तत्परता से कार्य करते हुए यातायात निरीक्षक नीरज व यातायात निरीक्षक कृष्ण ने अन्य यातायात पुलिस कर्मचारियों के साथ मिलकर सिकंदरपूर मेट्रो स्टेशन और अतुल कटारिया चौक पर सीमेंट व रोडी  के मिक्सचर, रोडे, इत्यादि डालकर भरवाया ताकि इन सडक मार्गो पर पैदल यात्रियो और वाहन चालको के साथ किसी भी प्रकार की सडक दर्घटना न हो सके व जाम की स्थिती भी न बन पाए। यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा इन गड्डो को भरने के पश्चात इन सडक मार्गो पर यातायात का संचालन पहले से अधिक सफलतापुर्वक कराया जा रहा है । यातायात पुलिस ने इन सडक मार्गो पर बने गड्ढों को भरवाकर सराहनीय कार्य किया है। राहगीरों/वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों ने इस अनूठे कार्य के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम की सराहना और काफी तारीफ की।