NCRदेशराज्य

मौलाना साद की संपत्ति को नीलाम कर बांटा जाए गरीबों में : अरुण शर्मा

गुडग़ांव, तब्लीकी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद साद
की करोड़ों की संपत्ति को नीलाम कर गरीबों में बांटी जाए। यह कहना है
भगवान श्री परशुराम सेवादल के अध्यक्ष पंडित अरुण शर्मा एडवोकेट का।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि तब्लीकी जमात के
कारण ही देश के विभिन्न प्रदेशों में कोरोना वायरस फैला है। उनका कहना है
कि मौलाना से जुड़े सभी लोगों की नामी एवं बेनामी संपत्ति की भी जांच
होनी चाहिए कि हजारों करोड़ रुपए कहां से आए और जमात के इन लोगों ने
मौलाना के इशारे पर देश में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी फैलाने में मदद
की है उनकी भी सीबीआई से जांच होनी चाहिए, ताकि देश में ऐसी काली कमाई
अर्जित करने वाले भी बेनकाब हो सकें। मौलाना साद की गिरफ्तारी को लेकर
लुक्का-छिपी का जो खेल चल रहा है, उसका शीघ्र ही पटाक्षेप होना चाहिए।
धर्म की आड़ में इस प्रकार की घटनाएं देश को कमजोर करती हैं।

गाड़ी के 4
पहिये होते हैं, एक भी पंचर हो जाए तो गाड़ी मंजिल तक नहीं पहुंच पाएगी।
इसी प्रकार आज की विकट परिस्थिति में हम सभी को साहस, संकल्प, सहयोग और
समर्थन के साथ आगे बढऩा होगा। तभी लॉकडाउन का अर्थ सार्थक हो सकेगा।
पुण्य के इस का�l

Comment here