गुडग़ांव, मेवात क्षेत्र में हिंदू परिवारों का समुदाय
विशेष द्वारा शोषण, दुव्र्यवहार, मारपीट व लूटपाट को लेकर सामाजिक संस्था
मेवात मित्र मंडल द्वारा सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम
उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि मेवात क्षेत्र में हिंदूओं
के ऊपर हो रहे अत्याचारों के मामलों की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए
जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। संस्था के विक्रमादित्य तंवर
एडवोकेट का कहना है कि मेवात क्षेत्र के पुन्हाना, नूंह एवं नगीना आदि
क्षेत्रों में आए दिन समुदाय विशेष द्वारा हिंदूओं पर हमले होते रहे हैं।
जिला प्रशासन भी इन हमलों रोकने में असहाय नजर आ रहा है, जिससे हिंदू
समुदाय में रोष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ज्ञापन में कई घटनाओं का जिक्र
करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार तुरंत इन घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए
प्रताडि़त लोगों को न्याय दिलाएं। अन्यथा संस्था को मजबूर होकर सडक़ों पर
उतरना पड़ेगा। इस प्रकार की घटनाओं का असर प्रदेश के अन्य जिलों पर भी
पड़ सकता है। संस्था नहीं चाहती कि क्षेत्र का वातावरण दूषित हो। ज्ञापन
देने वालों में बड़ी संख्या में संस्था से जुड़े सदस्य शामिल रहे।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3083
https://t.me/s/Drip_officials
https://t.me/s/kazino_s_minimalnym_depozitom/13