NCRअर्थव्यवस्थादेशराज्य

मेडिबडी ने किया हेल्थ एंड वेलनेस समिति का आयोजन

गुरुग्राम, कोरोना महामारी ने हर क्षेत्र को प्रभावित
कर रख दिया है। लोगों के काम करने का ढंग भी काफी कुछ बदल गया है।
लॉकडाउन के दौरान कई प्रतिष्ठानों ने अपने कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम
कराना भी शुरु कर दिया था। यह कल्चर आज भी कई प्रतिष्ठान अपनाए हुए हैं।
काम करने के तरीकों में परिवर्तन भी इस दौरान देखने को मिला। इसी क्रम
में स्वास्थ्य क्षेत्र में प्रयासरत मेडिबड़ी संस्थान ने गेट प्लेस टू
वर्क संस्थान के साथ मिलकर हेल्थ एंड वेलनेस समिति का आयोजन किया, जिसमें
उन प्रतिष्ठानों के कर्मियों को पुरुस्कृत भी किया जिन्होंने अपने कर्मचारियों के हितों की रक्षा करते हुए कार्य स्थल पर समुचित वातावरण उपलब्ध कराने में सहयोग दिया था। संस्थान के प्रवक्ता का कहना है कि
कोरोना काल में सबकुछ बदल गया। लोगों ने घरों से ही काम करना शुरु कर दिया था, जोकि आज तक भी जारी है। उनका कहना है कि कर्मियों को कोरोना महामारी से उबारने के लिए उनके कार्यस्थल पर समुचित वातावरण उपलब्ध कराए जाने की जरुरत है, ताकि कर्मियों की परफोर्मेंस में भी समुचित सुधार आए।
कर्मियों पर काम के दबाव का भी कोई बोझ नहीं होना चाहिए। यह दोनों संस्थानों ने माना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कोरोना महामारी से
उत्पन्न हुई परिस्थतियों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि कर्मियों के स्वास्थ्य और उनके रहन-सहन के लिए दोनों प्रतिष्ठान मिलकर कार्य कर रहे हैं।

Comment here