गुडग़ांव, एनसीआर के लिए जीवनरेखा के रुप में जानी जाने
वाली मेट्रो ने अब सफर करने वालों को थोड़ी राहत मिलती दिखाई दे रही है।
यानि कि आज से मेट्रो 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेगी। दिल्ली सरकार ने
लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट देते हुए यह घोषणा की है। मेट्रो में
यात्री सभी सीटों पर बैठेेंगे। पहले एक सीट छोडक़र बैठने की अनुमति कोरोना
महामारी को देखते हुए दी गई थी, लेकिन अब कोरोना संक्रमण के कम होने के
कारण नियमों में बदलाव कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल
रही थी कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो स्टेशन के बाहर
पक्तियों में खड़े होकर यात्रा करने की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी।
यात्रियों की लंबी-लंबी लाईनें लग जाती थी। अब मेट्रो में सफर करने वाले
यात्रियों को राहत अवश्य मिलेगी, लेकिन स्टेंडिंग में यात्रा करने की
अनुमति अभी नहीं मिली बताई जाती है। करती हैं, ताकि उन्हें सुयोग्य वर की
प्राप्ति हो सके।

https://t.me/s/officials_pokerdom/3673
https://t.me/s/be_1win/50