NCRदेशराज्य

मेक इन इंडिया को सफल बनाने में जुटा है वॉलमार्ट किसानों की आमदनी व नकदी रहित अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

गुडग़ांव, केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया अभियान को सफल
बनाने में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से कई संस्थान प्रयासरत हैं। इस
अभियान का लाभ विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लघु उद्योगों को भी मिल रहा
है। लघु उद्योगों को उनके उत्पाद का वाजिब दाम मिल जाता है। इसी क्रम में
वॉलमार्ट भी मेक इन इंडिया अभियान को सफल बनाने में जुटा है। संस्थान के
प्रवक्ता का कहना है कि आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में बड़े
बदलाव आएंगे। जहां किसानों की आमदनी बढ़ेगी, वहीं भोजन की बर्बादी में
कमी, नौकरियों के नए अवसर, निर्यात, छोटे खुदरा विक्रेताओं व नकदी रहित
अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। संस्थान व्यवसायों एवं समाज के लिए साझा
मूल्य सृजित करने में विश्वास रखता है। छोटे कारोबारों को समृद्ध बनाना
संस्थान का उद्देश्य है। वॉलमार्ट का ग्लोबल सोर्सिंग हब प्रमुख वैश्विक
बाजारों के लिए भारतीय निर्माताओं से एप्रैल्स, टैक्सटाइल्स,
फार्मास्युटिकल्स तथा हैंडीक्राफ्ट्स की विस्तृत रेंज खरीदता है। संस्थान
देश में अपने कारोबार में विस्तार करेगा, उसके समानांतर कृषि, खाद्य और
खुदरा तंत्र तथा उनसे जुड़े हितधारकों के लिए भी महत्वपूर्ण बदलाव लेकर
आएगा।

Comment here