NCRNewsUncategorizedअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्य

मेक इन इंडिया की सोच को साकार करने में जुटा है निप्पॉन पेंट इंडिया : शरद मल्होत्रा

गुरुग्राम। पेंट एवं कोटिंग क्षेत्र की निर्मात्री जापान की निप्पॉन पेंट इंडिया ने अपने नए प्रबंध निदेशक शरद मल्होत्रा के नेतृत्व में भारत केंद्रित वृद्धि रणनीति की घोषणा की है। यह नेतृत्व परिवर्तन के बाद भारत को लेकर कंपनी की योजनाओं की पहली विस्तृत जानकारी है। प्रबंध निदेशक शरद मल्होत्रा का कहना है कि भारत में सात विनिर्माण संयंत्रों, जापान में विकसित गहरी तकनीकी विशेषज्ञता को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत मेक इन इंडिया की सोच के साथ उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं और उनकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि इस सबका लाभ उपभोक्ताओं को मिल सके। उनका कहना है कि भारत निप्पॉन पेंट के लिए एक दीर्घकालीन बाजार है और हमारा ध्यान एक अलग, इंडिया फस्र्ट की वृद्धि रणनीति के निर्माण पर है। जापानी तकनीक का इस्तेमाल निप्पॉन पेंट में किया जा रहा है। उधर निप्पॉन पेंट के अध्यक्ष मार्क टीटस का कहना है कि निप्पॉन के सभी उत्पादों की भारत के बाजार में बड़ी मांग है। उनके लिए निप्पॉन गुणवत्तापूर्ण है। आने वाले समय में भी निप्पॉन अपने उत्पादों से उपभोक्ताओं को पहले की भांति और अधिक आकर्षित करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी।