गुडग़ांव प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों में
लोकप्रिय होते जा रहे हैं। वे समाज से जुड़ी छोटी से छोटी बातों पर भी
जहां पूरा ध्यान दे रहे हैं, वहीं उन्हें पूरा कराने से भी पीछे नहीं हट
रहे हैं। उनके द्वारा इस प्रकार की सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा कराने
की घटनाएं घटित होती रही हैं। इसी क्रम में कृष्णा कालोनी में रहने वाली
नीतू राठौड़ की पोती एलिना के जन्मदिन की जानकारी जब मुख्यमंत्री
मनोहरलाल को नीतू राठौड के एक ट्विट से लगी तो उन्होंने भाजपा आईटी सैल
को आदेश दिए कि वे बच्ची का जन्मदिन उसके घर जाकर मनवाएं। आईटी संयोजक
अरुण यादव ने सह संयोजक अरविंद सैनी से संपर्क कर जन्मदिन मनाने की योजना
बनाई। अरविंद सैनी का कहना है कि स्थानीय पुलिस से संपर्क कर सामाजिक
दूरी का पालन करते हुए पूरी टीम बच्ची का जन्मदिन मनाने के लिए उसके आवास
पर पहुंची। आवास को गुब्बारों आदि से सजाया गया। परिजनों को जब इसकी
सूचना मिली तो वे खुशी से झूम उठे। पुलिस पीसीआर पर तैनात महिला
पुलिसकर्मियों ने बच्ची से केक कटवाया और उसे मुख्यमंत्री की ओर से
जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भी दी। परिजनों ने मुख्यमंत्री, पुलिस
प्रशासन व आईटी सैल के सदस्यों का आभार जताया।
Comment here