NCRUncategorizedअध्यात्मअर्थव्यवस्थादेशबिज़नेसराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

मिनियम वेजिज एडवाइजरी बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

गुरुग्राम। प्रदेश के मिनियम वेजिज एडवाइजरी बोर्ड की बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में शनिवार को बोर्ड के चेयरमैन व प्रदेश के संयुक्त श्रमायुक्त परमजीत ढुल की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें श्रमिक संगठनों व प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हुए। श्रमिक संगठन एटक के प्रदेश महासचिव अनिल पंवार का कहना है कि श्रमिक प्रतिनिधियों व इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे। श्रमिक संगठनों का कहना था कि मिनिमम वेजिज बढ़ाया जाए। मिनियन वेजेज की अब तक की गणना 30 हजार से ज्यादा बढ़ती है। इसलिए मिनियन वेजिज 26 हजार से कम किसी भी हालत में नहीं होना चाहिए। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव दिए। बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों के सुझावों को नोट कर लिया है। अब अगली बैठक 24 जुलाई को फरीदाबाद में होगी। इस बैठक में श्रम विभाग के श्रमायुक्त दिनेश कुमार, नवीन शर्मा, भगत प्रताप सिंह, अजय पाल डूडी, सहायक श्रमायुक्त मनोज कुमार, श्रमिकों की ओर से अनिल पवार, सुरेखा, एसडी त्यागी, नसीब जाखड़,अशोक कुमार, बी एम एस, राजेंद्र सिंह एडवोकेट, इंडस्ट्रीज एसोसिएशनों की ओर से जेएन मंगला, विनोद गुप्ता, सुखदेव सिंह, तूफान सिंह, आरएल शर्मा आदि शामिल रहे। रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ आदि के प्रतिनिधि शामिल रहे। स्पेशल एक्सपर्ट के रूप बीएमएस के पवन कुमार ने भाग लिया।