गुडग़ांव, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा
शिक्षा का अधिकार के तहत मासूमों को राह दिखाती शिक्षा कार्यक्रम सैक्टर
4 स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया, जिसमें
करीब 146 वॉलिटियर्स शिक्षक शामिल हुए। जिला प्रौजेक्ट कॉर्डिनेटर के
पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल की प्रधानाचार्या
सुमनलता शर्मा ने बताया कि राजकीय स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र
किसी न किसी कारण से चाहे तो स्कूल छोड़ देते हैं या फिर वे एडमिशन ही
नहीं लेते। उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए शिक्षा
निदेशालय के आदेश पर स्कूल के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने उनकी तलाश कर
उन्हें शिक्षा देने का अभियान चलाया हुआ है। ऐसे छात्रों को शिक्षा देने
के लिए अलग से वॉलिटियर्स की नियुक्तियां भी करीब 9 माह के लिए की हैं।
उनका कहना है कि बुधवार को वालिटियर्स शिक्षक प्रशिक्षण लेने के लिए
आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए और इस कार्य का शुभारंभ जिले के
अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने किया और वालिटियर्स शिक्षकों से
आग्रह किया कि वे स्कूल छोड़ चुके छात्रों को पुन: शिक्षित करें ताकि वे
शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
Comment here