गुडग़ांव, कोरोना वायरस के चलते जरुरतमंदों को राशन आदि
उपलब्ध कराने के लिए जहां जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरु की हुई है और
प्रतिदिन जरुरतमंदों को खाद्य सामग्री व भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है,
वहीं मारुति सुजूकी मजदूर संघ ने भी जरुरतमंदों को खाद्य पदार्थ आदि
उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है। मजदूर संघ के अध्यक्ष श्रमिक नेता
कुलदीप जांघू ने बताया कि मारुति प्लांटों के आस-पास बड़ी संख्या में
श्रमिक रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन घोषित किया हुआ है, जिससे
इन श्रमिकों को भोजन आदि की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसी को
ध्यान में रखते हुए मंगलवार को दूसरे दिन भी भोजन वितरित किया गया। भोजन
वितरण में स्थानीय पुलिस व कंपनी प्रबंधन के अधिकारियों ने भी सहयोग
दिया। उन्होंने बताया कि अनुशासन में रहते हुए भोजन वितरित किया गया।
भोजन प्राप्त करने वालों में समुचित दूरी बनाकर रखी गई थी, ताकि वे एक
दूसरे के संपर्क में न आ सकें। भोजन वितरण की व्यवस्था आगे भी जारी
रहेगी।
Comment here