गुडग़ांव,
महावीरपुरा गुडग़ांव के पारस मेहरा ने न्यू
कालोनी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि रेलवे रोड स्थित एक
अस्पताल में उसने अपनी बहन राखी को गत 13 मार्च को ईलाज के लिए भर्ती
कराया था। उसकी बहन के सीटी स्कैन व एक्सरे आदि होने थे, जिस समय उसे
एक्सरे आदि कराने के लिए ले जाया जा रहा था तो अस्पताल के स्टाफ ने उसकी
बहन के जेवरात निकालकर उसे दे दिए। जब वह वापिस जांच कराकर वापिस आई तो
एक महिला जिसका नाम पूजा है वह उसकी बहन के कमरे में आई। उसकी बहन ने
पूजा से कहा कि मेरे कानों में कुण्डल पहना दो। बहन का कहना है कि उसने
एक कुण्डल तो पहना दिया और दूसरा कुण्डल पहनाते समय कमरे का पर्दा लगा
दिया, ताकि बाहर किसी को कुछ दिखाई न दे। बेड पर सोने की चैन भी रखी हुई
थी। पूजा नामक महिला उसका कुण्डल व सोने की चैन लेकर फरार हो गई। हालांकि
उसकी बहन ने उसका पीछा भी किया, लेकिन न जाने वह कहां गुम हो गई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि पूजा नाम की औरत ने उसकी बहन
के जेवरात चोरी किए हैं। मामले की जांच कर उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
racter:line-break’>

https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/s/officials_pokerdom/3467
https://t.me/s/officials_pokerdom/4120
https://t.me/s/dragon_money_mani
http://images.google.ki/url?q=https://t.me/officials_7k/456