गुरूग्राम, प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा
वीरवार को गुडग़ांव गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र परिसर में संविधान दिवस
पर कार्यक्रम का आयोजन विभाग की सुपरवाईजर सुनीता सांगवान की अध्यक्षता
में किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कर्मियों, सहायिकाओं व क्षेत्र की
महिलाओं को संविधान की शपथ भी दिलाई गई। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान तहत
रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। सुनीता सांगवान ने कहा कि डा.
भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है। हमारा संविधान
पूरे विश्व में उत्कृष्ट है भारत में संविधान दिवस प्रत्येक वर्ष 26
नवंबर को मनाए जाने वाला कार्यक्रम है। देश का संविधान विश्व के सभी
संविधानों के परखने के बाद ही बनाया गया था। उनका कहना है कि बेटियों की
बेहतर तरीके से परवरिश देकर उनको उच्च शिक्षा दिलानी चाहिए। किसी भी
प्रकार का भेदभाव न करें। नवजात शिशुओं को पौष्टिक आहार दें, ताकि वे
स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में विभाग की सरोज शर्मा, देवी शर्मा, सुशीला
कटारिया, सत्या, सुषमा, सीमा, कौशल्या, दया सैनी, मंजू, रेखा, सत्या
यादव, विशेष शर्मा, स्वर्णलता, लता कटारिया आदि मौजूद रही।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने मनाया संविधान दिवस


https://t.me/s/iGaming_live/4864
https://t.me/s/flagman_official_registration
https://t.me/s/iGaming_live/4866
https://t.me/s/iGaming_live/4879