गुरुग्राम। शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी महिंद्रा विश्वविद्यालय (एमयू) ने जापान के प्रतिष्ठित हिरोशिमा विश्वविद्यालय (एचयू) के साथ अकादमिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समारोह में एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. याजुलु मेदुरी और हिरोशिमा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. मित्सुओ ओची ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समारोह में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के अध्यक्ष व प्रतिनिधि भी शामिल रहे। डा. याजुलु मेदुरी ने कहा कि इस साझेदारी का लाभ छात्रों को मिलेगा। उनका कहना है कि यह समझौता शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा सहायक सिद्ध होगा। महिंद्रा विश्वविद्यालय के छात्रोंं को 3 साल अपनी विश्वविद्यालय व अंतिम वर्ष हिरोशिमा विश्वविद्यालय शिक्षा ग्रहण करने का अवसर भी मिलेगा। भारतीय छात्र जापान की भौगोलिक स्थिति व वहां की सभ्यता एवं संस्कृति से रुबरु हो सकेंगे। उन्हें जहां हिरोशिमा यूनिवर्सिटी से एक प्रमाण पत्र वहीं महिंद्रा यूनिवर्सिटी से डिग्री दी जाएगी। उनका कहना है कि महिंद्रा विश्वविद्यालय के छात्रों के पहले बैच के 2026 शिक्षा सत्र में हिरोशिमा में अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण करने की पूरी उम्मीद है। इसकी व्यवस्था में दोनों यूनिवर्सिटी जुटी हैं।